Maharajganj: मास्क ना लगाने पर लोगों का चालान काटने वाले खुद बिना मास्क के आए नजर, देखिए वीडियो
कोरोना महामारी में पुलिस हर एक गाड़ियों को चेक कर रही है। जो बिना मास्क के मिल रहे है सबसे जुर्माना वसूला जा रहा है, लेकिन पुलिस खुद बिना मास्क के बैठ कर गाड़ी चेक कर रही है। पढ़ें पूरी खबर..
![बिना मास्क के बैठे पुलिस कर्मी](https://static.dynamitenews.com/images/2020/07/15/people-who-cut-invoices-without-seeing-masks-themselves-without-a-mask-see-the-video/5f0efd8a68810.jpeg)
महराजगंजः कोरोना काल में अब बाहर निकलते समय मास्क का लगाना बेहद जरूरी हो गया है। जो लोग बिना मास्क के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं, उन लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। पर कई जगहों पर पुलिस ही बिना मास्क के नजर आई है।
यह भी पढ़ें: देखें कैसे ट्रेलर और गैस सिलेंडर से लदी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, ट्रक के उड़े परखच्चे
थाना पुरन्दरपुर में पुलिस की लापरवाही किस तरह सर चढ़ कर बोल रही है। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि बिना मास्क के बाहर ना निकले लेकिन पुरन्दरपुर थाने में तैनात एस आई लाल बहादुर सिंह खुद बिना मास्क के बैठ कर गाड़ी चेक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सड़क पर थूकना सरकारी कर्मचारी को पड़ा महंगा, बीच सड़क पुलिस ने करवाया ये काम
यह भी पढ़ें: नदी में डूबे दो लोग, ग्रामीणों में मची सनसनी
एस आई अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, लेकिन थाने के सभी सिपाहियों को भी संक्रमण का खतरा बन सकता है।
यह भी पढ़ें |
Corona in Maharajganj: डीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने पर दिया जोर