बंगाल: मनरेगा पारिश्रमिक की मांग कर रहे लोगों के विरोध का भाजपा विधायक को करना पड़ा सामना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बरेन चंद्र बर्मन को उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र शीतलकुची में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन की पारिश्रमिक जारी करने की मांग कर रहे कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बरेन चंद्र बर्मन को उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र शीतलकुची में मनरेगा योजना के तहत 100 दिन की पारिश्रमिक जारी करने की मांग कर रहे कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बर्मन ने जहां यह आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थक थे, तो वहीं दूसरी ओर राज्य में सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेतृत्व ने विरोध प्रदर्शन में पार्टी की संलिप्तता से इनकार किया।
शीतलकुची में प्रदर्शन के बाद बर्मन ने कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह वास्तविक पाये जाने वाले श्रमिकों की पारिश्रमिक जारी करे।’’
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आंगनबाड़ी वर्कर्स का ऐलान.. नहीं बढ़ा मानदेय तो नहीं देंगे वोट
बर्मन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को नए कपड़े वितरित किए।
प्रदर्शन के चलते भाजपा विधायक को वहां से जाना पड़ा।
टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व ने प्रदर्शन में संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया कि यह प्रदर्शन ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन किया