Jammu & Kashmir: अल्पसंख्यकों की हत्या के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कश्मीर के कई इलाकों में बैंक सुरक्षाकर्मी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कश्मीर के कई इलाकों में बैंक सुरक्षाकर्मी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि आंतकवादियों ने पुलवामा जिले में संजय शर्मा (40) की हत्या उस वक्त कर दी थी जब वो स्थानीय बाजार जा रहे थे।
मुख्य विरोध शहर के जवाहर नगर इलाके में आयोजित किया गया जहां दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या गंभीर चिंता का विषय
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा मीडिया और आईटी सेल के प्रमुख मंजूर अहमद भट ने पत्रकारों से कहा, 'पुलवामा में हमारे कश्मीरी पंडित भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। आतंकवादियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत पिछले तीन वर्षों में स्थापित शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की कोशिश की है। हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।'
प्रदर्शनकारियों ने हत्याओं के लिए पड़ोसी देश को जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।
भट ने आगे कहा, 'भाजपा आज पूरी घाटी में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। हम उपराज्यपाल से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ठोस कदम उठाने की मांग करते हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के लोगों को बांटने की राजनीति कर रही हैं महबूबा : भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर
सोमवार को कुलगाम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया, जबकि रविवार रात पुलवामा और बारामूला में हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था।