Jammu Kashmir: आतंकी संगठनों के निशाने पर भाजपा, 6 माह में अब तक 14 नेताओं की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर आतंकियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चे के महासचिव समेत तीन कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी। पढिये, पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ प

गुरूवार शाम आतंकियों का निशाना बने भाजपा के तीन नेता
गुरूवार शाम आतंकियों का निशाना बने भाजपा के तीन नेता


जम्मू: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आतंकी संगठनों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ईद की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने फिर इसी तरह की एक वारदात के अंजाम दिया। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव समेत तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गयी। इससे घाटी में फिर तनाव के माहौल है।

कश्मीर में अकेले पिछले 6 महीने के अंदर आतंकियों ने की 14 बीजेपी नेताओं की हत्या की है। इस तरह की वारदातें लगातार बढञती जा रही है और आतंकियों की ओर से खुलेआम धमकी दी जा रही है कि घाटी के युवा बीजेपी के साथ ना जाएं। 

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: समस्तीपुर में आभूषण विक्रेता और नेता की गोली मारकर हत्या

बीती रात किये गये इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी संगठन द रेजिजटैंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हमले के बाद सुरक्षाबल इन आतंकियों तलाश में जुटी हुई हैं। उन हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

गुरुवार देर शाम जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई, उनमें  फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग शामिल हैं। साउथ कश्मीर के काजीगुंड में आतंकियों ने कार में सवार बीजेपी के इन तीन नेताओं पर उस समय सामने से गोलियां बरसाईं, जब वो अपने घर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: रांची में भाजपा नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बदमाश फरार

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती,नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर, पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। 










संबंधित समाचार