जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या को लेकर डीजीपी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद अब तक समाप्त नहीं हुआ है लेकिन यह कम हो रहा है क्योंकि यहां आतंकवादियों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद अब तक समाप्त नहीं हुआ है लेकिन यह कम हो रहा है क्योंकि यहां आतंकवादियों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है ।
उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत करते हुये सिंह ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन यह समाप्त हो रहा है। आतंकवादियों की संख्या, चाहे वह स्थानीय हों या पाकिस्तानी, अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी है।’’
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवाद के रास्ते पर धकेल दिये गये स्थानीय युवा अब यह (हिंसा और आतंकवाद का) रास्ता छोड़ कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं ।
यह भी पढ़ें |
सेना के उत्तरी कमांडर: डीजीपी ने सर्दियों से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा योजना पर चर्चा की
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘युवाओं को अब इस बात की समझ आ चुकी है कि यह (आतंकवाद) विनाश का रास्ता है। आज उनके पास अन्य विकल्पों के साथ-साथ खेल और शिक्षा क्षेत्र जैसे कई रास्ते हैं। कई युवाओं ने सही रास्ता चुन लिया है और वे अपने करियर, जीवन और परिवार के लिये काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकवाद को काफी हद तक काबू कर लिया है और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है ।’’
ड्रोन से विस्फोटक सामग्री या मादक पदार्थ गिराए जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कई जवाबी कदम उठाए हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: शोपियां में पुलिस एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
उन्होंने कहा, ‘‘वे (ड्रोन) पाकिस्तान से नशे की खेप, ए के 47 राइफल, पिस्तौल, हथगोले और परिष्कृत विष्फोटक उपकरण लेकर आते हैं । हम उन्हें सफलतापूर्वक रोक देते हैं। ऐसे सैकड़ों हथियार जब्त किए गए हैं, बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ को भी जब्त किया गया है, और उस मोर्चे पर पुलिस एवं सुरक्षाबलों को कई कामयाबियां हासिल हुई हैं।’’
सिंह ने कहा, ‘‘ड्रोन गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन यह अब भी जारी है। हमारा प्रयास है कि इस तरह की तस्करी को रोका जाए और रोकथाम के लिये कार्रवाई की जा रही है।’’
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के हर रेंज और जिले में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।