राजौरी के SSP के घर पर रहस्यमयी विस्फोट से अब भी दहशत, पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी

डीएन ब्यूरो

राजोरी जिले में मेहरा चौकिया इलाके में कल उस समय भारी अफरा-तफरी मच गई थी, जब एसएसपी के घर पर एक जबरदस्त रहस्यमयी धमाका हुआ। पढिये, इस विस्फोट से जुड़ा ताजा अपडेट..



जम्मू: राजौरी जिले में मेहरा चौकिया इलाके में रविवार को उस समय भारी अफरा-तफरी मची थी, जब एसएसपी कौशल शर्मा के घर पर एक जबरदस्त रहस्यमयी धमाका हुआ। इस धमाके में मकान समेत वहां मौजूद वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। इश धमाके के बाद से वहां अब भी दहशत का माहौल है और पुलिस और फांरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक देर रात को किसी ने घर को निशाना बनाकर कोई बिस्फोटक फेंका। जोकि एसएसपी के भाई के आंगन में गिरा। इस धमाके की चपेट में आकर चार वाहनों को नुकसान हुआ। इसके अलावा मकान को नुकसान हुआ है। पुलिस के अफसरों ने सुबह मौके पर जाकर जांच की। उसके बाद इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। 

धमाके में क्षतिग्रस्त कार

अचानक हुए इस विस्फोट ने सभी के होश उड़ा दिये और क्षेत्र में भारी अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत थी कि विस्फोट के वक्त एसएसपी कौशल शर्मा घर पर मौजूत नहीं थे। बताया जाता है कि इस विस्फोट के जरिये एसएसपी के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी लेकिन बाहर से फैंका गया यह विस्फोटक आंगन में फटा गया, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने से बच गया। 

घटना के बाद से पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसएसपी आवास पर हुए इस विस्फोट के बाद वहां के लोगों में अब भी दहशत का माहौल है। 
 










संबंधित समाचार