लखनऊ: संसद सत्र न चलने देने के खिलाफ भाजपाइयों ने रखा उपवास

डीएन ब्यूरो

संसद सत्र न चलने देने के खिलाफ आज लखनऊ के सरदार पटेल पार्क में यूपी भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने बड़ी तादाद में उपवास पर बैठकर अपना विरोध जताया।



लखनऊ: संसद सत्र न चलने देने के खिलाफ आज लखनऊ के सरदार पटेल पार्क में यूपी भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने बड़ी तादाद में उपवास पर बैठकर अपना विरोध जताया। संसद सत्र सुचारू रूप से ना चलने देने के लिए विपक्ष को योगी सरकार के विधायकों और मंत्रियों ने जिम्मेदार बताया।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आंगनबाड़ी वर्कर्स का ऐलान.. नहीं बढ़ा मानदेय तो नहीं देंगे वोट

मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है। यही कारण है कि संसद ना चल पाने के लिए जिम्मेदार विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के विरोध में आज सरदार पटेल पार्क में 1 दिन के उपवास रखा है। जिसमें भाजपा सरकार के मंत्री विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि संसद न चल पाने से जनहित के मुद्दों पर सुचारु रुप से चर्चा नहीं हो पाती है। साथ ही सरकारी खजाने को भारी नुकसान होता है और इसके लिए उन्होंने विपक्षी पार्टियों को दोषी ठहराया। 1 दिन के उपवास में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा, बृजेश पाठक समेत कई दूसरे कार्यकर्ता भी मौजूद रहें ।
 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर मौलिक अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी










संबंधित समाचार