लखनऊ में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक आज, मिशन 2019 की तैयारी

डीएन संवाददाता

लखनऊ में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज से। इस बैठक में सीएम योगी और अमित शाह मिशन 2019 के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक
दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक


लखनऊ: लखनऊ में आज बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज से शुरू हो रही है। चुनाव जीतने के बाद यह बीजेपी की पहली कार्यसमिति की बैठक है। ये बैठक लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होगी। यह बैठक कई मायने में अहम मानी जा रही है। इस बैठक में यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम योगी और अमित शाह मिशन 2019 के लिए रणनीति तैयार करेंगे। वहीं आपको बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव भी होने हैं। इन निकाय चुनावों को भी देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें | बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का समापन करने आज लखनऊ पहुंचेंगें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सहित पांच सौ से अधिक पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार