शाह ने थपथपाई योगी सरकार की पीठ

डीएन ब्यूरो

तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन की शुरूआत करते हुए अमित शाह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की और केंद्र व यूपी सरकार की सराहना की।

प्रेस कांफ्रेंस करते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
प्रेस कांफ्रेंस करते बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह


लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में है। आज उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फिर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की खूब सराहना की। अपनी सरकारों की उपलब्धियों का भी बखान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई।

यह भी पढ़ें: शाह बोले, जरूर बनेगा राम मंदिर

शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन साल और योगी सरकार ने तीन माह में बहुत अच्छा काम किया। हमारी पार्टी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगाया गया। अमित शाह ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत विकास की राह पर तेजी से बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार देश का विकास करना चाहती है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: यूपी में ‘मिशन यादव’ पर इस तरह निकले अमित शाह

शिवपाल यादव के नाम का कोई प्रस्ताव नहीं

प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके पास सपा नेता शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इसलिए इस सवाल पर विचार किये जाने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी में अमित शाह की 'क्लास' शुरू, संगठन में फूकेंगे नई जान

राज्य में बने रहेंगे केशव मौर्य

अमित शाह ने राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के केंद्र में जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि केशव मौर्य राज्य में बने रहेंगे। राज्य को उनकी ज्यादा जरूरत है। उनके केंद्र में जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

1. भारत पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है

2. 3 साल में हमारी सरकार पर एक भी आरोप नहीं लगाया गया

3. पिछली सरकार में हर मंत्री खुद को पीएम मानता था

4. पिछली सरकार के कई घोटाले देश के सामने आये

5. हमने 'सबका साथ और सबका विकास' का नारा दिया

6. भाजपा ने 'वन रैंक वन पेंशन' लागू किया।

7. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार देश का विकास करना चाहती है।

8. बिना भेदभाव के हम विकास के रास्ते पर सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं

9. यूपी को सुधारने में अभी समय लगेगा

10. कानून व्यवस्था पर सरकार काम कर रही है

11. एक्सप्रेस वे पर कोई गाड़ी नहीं चल पा रही है।

12. 2019 मे इससे भी बड़े बहुमत से सरकार बनाएंगे

13. हमने कोई दल नही तोड़ा है, नीतीश ने खुद लालू का साथ छोड़ा है, बिहार गठबंधन टूटने में बीजेपी का कोई हाथ नहीं

14. पीएम मोदी ने भारत का दुनिया मे सम्मान बढ़ाया,पीएम सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनकर उभरे










संबंधित समाचार