शाह बोले, जरूर बनेगा राम मंदिर

admin

केंद्र के बाद प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने का बीजेपी पर भारी दबाव है। सीएम बनने के चार माह के भीतर ही योगी आदित्यनाथ दो बार आयोध्या का दौरा कर चुके हैं।

प्रेस कांफ्रेंस करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।
प्रेस कांफ्रेंस करते राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर राजधानी में उपस्थित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर अमित शाह ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए मीडिया के सवालों का जवाब दिया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा की चाहत है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढें: यूपी में ‘मिशन यादव’ पर इस तरह निकले अमित शाह

यह भी पढ़ें | शाह ने थपथपाई योगी सरकार की पीठ

अमित शाह ने इस मुद्दे पर पार्टी का पक्ष स्पष्ट किया और कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा। उन्होंने कहा, हमारा स्पष्ट मत है कि कोर्ट के निर्णय या आपसी संवाद से राम मंदिर निर्माण की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम बनने के चार माह के भीतर ही योगी आदित्यनाथ दो बार आयोध्या का दौरा कर चुके हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। 










संबंधित समाचार