सीएम योगी का आज का अयोध्या दौरा हुआ निरस्त, ये है कारण

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज के लिये प्रस्तावित एक अहम दौरा अचानक कैंसल हो गया है, जिससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: राम मंदिर के निर्माण के लिये 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाने वाले थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कैबिनेट मंत्री कमला रानी के निधन की वजह से ये दौरा निरस्त हुआ है। आज के दौरे में सीएम योगी के कई तरह के कार्यक्रम शामिल थे।

यह भी पढें.. Ram Mandir: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर भूमि-पूजन की तैयारियों का जायजा 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सीएम योगी का आज के लिये प्रस्तावित अयोध्या दौरे के कैंसल होने की वजहें अभी तक साफ नहीं हुई हैं।

आज के प्रस्तावित दौरे के तहत सीएम योगी को 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों का पूरा जायजा लेना था। इसके अलावा वहां कई बड़े अधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक तय थी। इस बैठक में सुरक्षा संबंधी विषयों पर भी बातचीत की जानी थी लेकिन अब सारा कार्यक्रम रद्द हो गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री ने दिये राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी के आदेश

यह भी पढें.. इस शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर के लिये भूमि पूजन, पीएम मोदी को पूजा के लिये केवल कुछ सैकेंड्स 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद अयोध्या में राम मंदिर के लिये होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं। पीएम मोदी के हर कार्यक्रम का जिम्मा सीएम योगी खुद भी देख रहे हैं, इस लिहाज से भी योगी का आज का प्रस्तावित दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था।
 










संबंधित समाचार