यूपी से बड़ी खबर: पचास हजार से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों के खाते किए गए ठप
यूपी में पचास हजार से भी ज्यादा ग्राम पंचायतों के खातों का संचालन ठप कर दिया गया है। इसके बाद से ग्राम प्रधान पंचायत के खातों से किसी तरीके का भुगतान नहीं कर सकेंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी सरकार ने रोक लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊ: राज्य मुख्यालयप्रदेश में 53,608 ग्राम पंचायतों के खातों का संचालन ठप हो गया है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने इन खातों के संचालन पर रोक लगाई है। पंचायतों में ऑनलाइन भुगतान के लिए पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) लागू न करने की वजह से की यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर परेड रिहर्सल तेज, गुरुवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली की बढ़ी दरों से फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्या है जनता के विचार
यह भी पढ़ें |
वीडियो: ये पुलिस वाला क्या जबर्दस्त गाता है, सुनकर देखिए.. मम्मी कसम, फैन हो जाएंगे..
बता दें कि सरकार ने 15 अगस्त से पूरे देश की ग्राम पंचायतों में PFMS अनिवार्य कर दिया है। इस कारण प्रदेश में 53,608 खाते ठप हो गए हैं। इन खातों के ठप होने के कारण लोगों को कई तरीके की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।