बलरामपुर: माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: जिला प्रशासन भू -माफियाओं के खिलाफ एक्शन में है। ऑपरेशन 'माफिया कमर तोड' के तहत एक बार फिर भू माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ईडी ने भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में एक और गिरफ्तारी की
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरिफ अनवर हाशमी, उसके भाई मारूफ अनवर हाशमी और गैंग के अन्य सदस्यों पर डीएम ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: DM ने स्कूल से नदारद शिक्षक पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला
डीएम अरविंद सिंह ने भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ा एक्शन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि माफिया या तो सुधर जाएं या बलरामपुर छोड़ दें।
यह भी पढ़ें: ईडी ने बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, जानिये भूमि धोखाधड़ी से जुड़ा पूरा मामला
तहसील उतरौला के थाना सादुल्लाहनगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कसी कमर, जानिए क्या लिया एक्शन
भू माफियाओं ने लगभग 15 साल पहले थाने के परिसर की जमीन पर कूट रचित ढंग से अपने proxy के नाम बैनामा करा लिया था ।
डीएम ने पिछले छः माह से गोपनीय सूचनाओं और सीक्रेट मिशन के तहत साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की है।