बलरामपुर: नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हाशिमपारा विजेता टीम घोषित
उतरौला के हाशिमपारा में चल रहे नौ दिवसीय एचपीएल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वारसी राइडर हासिमपारा ने लायन क्रिकेट क्लब मोहम्मदपुर को हरा कर ट्राफी अपने नाम कर लिया।
बलरामपुर: उतरौला के हाशिमपारा में चल रहे नौ दिवसीय एचपीएल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वारसी राइडर हासिमपारा ने लायन क्रिकेट क्लब मोहम्मदपुर को हरा कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को प्रधान विजयपाल यादव व शिफा हेल्थ केअर सेंटर हाशिमपारा के डॉ आर ए सिद्दीकी व उपविजेता टीम को चौकी इंचार्ज बांक भवानी सभाजीत सिंह व आनंद त्रिपाठी दद्दन ने ट्राफी प्रदान की।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: भूमाफियाओं ने धोखे से बुजुर्ग दिव्यांग की जमीन का कराया बैनामा
खेले गए फाइनल मैच में वारसी राइडर हासिमपारा ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए लायन क्रिकेट क्लब मोहम्मदपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट खोकर 102 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वारसी राइडर ने सात विकेट खोकर 13.4 बाल में रजत के नाबाद 35 रनों के बदौलत लक्ष्य हासिल कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। रजत को मैन आफ द मैच व अरशद खान को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार एजी हाशमी व डॉ कासिम हाशमी और डॉ पप्पू ने प्रदान किया। इस मौके पर करीम सिद्दीकी, इरफान, शमशाद राहुल, मुबारक खान, शहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: सड़क निर्माण न होने को लेकर लोकतंत्र रक्षक ने अपर तहसीलदार सौंपा ज्ञापन