आजमगढ़ः प्राइवेट हास्पिटल की गुंडागर्दी, बीमार पिता से मिलने आए बेटे की बंद कमरे में पिटाई

डीएन संवाददाता

आजमगढ़ में प्राइवेट हास्पिटल के डॉक्टरों की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि अब वो मरीजों से मिलने वालों लोगों की ही पिटाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है।



आजमगढ़ः प्राइवेट हास्पिटल के डॉक्टरों की गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि अब वो मरीज से मिलने आये परिजनो की पिटाई पर ही उतारू होने लगे हैं। इसमे उन्हें जिला अस्पताल व पुलिस का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक अमित तिवारी  के पिता वेदांता हास्पिटल मे भर्ती थे। कल दिन में अमित अपने पिता को देखने के लिए ICU  मे गया तो वहां गार्ड ने उसे रोक लिया। इसके बाद अमित ने उससे विनती किया कि पिता से मिलने दें। बताया जाता है कि गार्ड ने अमित को धक्का दिया और उसके साथ मारपीट की। अमित ने आरोप लगाया कि गार्ड पहले ही डॉक्टर के पास पहुंच गया। इसके बाद अमित जब डॉक्टर के पास गया तो वह उलटा उसी को कमरा मे बंद करके मारने लगे।

इस मामले में जिला अस्पताल का कहना है कि एफआईआर के बाद ही कार्यवाही हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में अमित ने बताया कि आज जब मेडिकल एसोसिएशन के लोग पुलिस से मिले हैं, तब जाकर शिकायती पत्र लिया गया हैं। अस्पताल पर पहले भी मरीजों से मारपीट करने का आरोप लगा है।
 










संबंधित समाचार