यूपी में ATM कार्डों की क्लोनिंग कर बैंकों से पैसे निकालता था गैंग, पुलिस के बुने जाल में ऐसे फंसे पांच शातिर

डीएन ब्यूरो

लोगों के एटीएम से लगातार पैसा निकलने की घटनाओं से हैरान पुलिस ने शातिर गिरोह तक पहुंचने के लिये जो जाल बिछाया, उसमें धोखेबाज आखिर फंस ही गये। पढिये, पूरी स्टोरी..

आजमगढ़ पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे
आजमगढ़ पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे


आजमगढ़: एसपी आजमगढ़ ने लोगों के एटीएम से पैसे निकालने के मामले का पर्दाफाश करने के लिये सबसे पहले उत्तर प्रदेश के साईबर अपराध से जुड़े गैंग्स को खंगाला और यहां से मिली लीड को फॉलो करते हुए अपनी जांच को आगे बढाया। नतीजा ये हुआ कि आखिरकार एटीएम की क्लोनिंग व कार्ड बदलकर लोगों के बैंकों से पैसा निकालने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के पांच शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल व क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खाँ के नेतृत्व में साईबर सेल व स्वाट प्रभारी ने इस गैंग का पर्दाफाश किया और पांच शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। 

जनपद आजमगढ़ सहित यूपी के विभिन्न जिलो में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग तथा एटीएम कार्ड बदलकर मासूम जनता के बैंक खाते से पैसा निकालने की शिकायतें पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने इस गैंग का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश अपने मातहतों को दिये। 

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिह व SOG प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह व उनकी टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति सुरहन तिराहे पर संदिग्ध अवस्था में खड़े है और ये लोग अपराधी किस्म के प्रतीत होते है। इस सूचना पर पुलिस बल सुरहन तिराहे पर पहुँचा और मुखबिर की निशादेही पर वहाँ खड़े 05 संदिग्ध व्यक्तियों दबोचा। पुलिस को देख पाँचो व्यक्तियों को मौकेसे फरार होने का प्रयास किया, जिन्हें दबोच लिया गया। 

पुलिस की पूछताछ व जमातलाशी के बाद गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन गौतम पुत्र सोचन गौतम भादो थाना दीदारगंज, शिवम पुत्र रामरतन, प्रवेश पुत्र रामअजोर, सिकन्दर राजभर पुत्र मंजू और अविनाश पुत्र रमेश के रूप में की गयी। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों कुल 12 एटीएम कार्ड बरामद हुए। साथ ही साथ उनमें से एक प्रवेश पुत्र रामअजोर उपरोक्त के पास से 315 बोर का नजायज तमंचा व जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बैंको के खातादारों का एटीएम कार्ड बदलकर व कार्ड की क्लोनिंग कर उनसे पैसे निकालने के अपराध के कबूल किया। पैसों को आरोपी आपस में बाँट लेते थे। आरोपी आजमगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एटीएम बदलने व क्लोनिंग करके पैसा निकालने का कार्य करते है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार