पनियरा में कोरोना मरीज़ मिलने से अलर्ट पुलिस महकमा, हर किसी पर रखी जा रही पैनी नजर

डीएन ब्यूरो

बुधवार को महराजगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मचा गया है। जिसके बाद से यूं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः कोरोना मुक्त घोषित होने के बाद बुधवार को पनियरा में एक नया कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब प्रशासन से लेकर पुलिस तक सख्त हो गई है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का मरीज मिलने से हड़कंप, पनियरा इलाके का है युवक, प्रशासन चौकस

रोड पर निकलने वालों के साथ कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। जो लोग बिना वजह रोड पर निकल रहे हैं, पुलिस उन लोगों के साथ लगातार सख्ती बरत रही है। इस दौरान कोल्हुई कस्बे में सुबह के 10 बजे तक ढील मिलने पर चौराहे पर लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए निकल रहे हैं। मेडिकल और किराने की दुकान पर लोग खरीदारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नेक इरादे के बावजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं से हुई भूल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां  

पुलिस 10 बजे के बाद बाइक से आने जाने वालों से कड़ी पूछताछ कर रही है और पास कार्ड की भी जांच कर रही है। मार्केट के समय मास्क लगाकर बाहर निकलने की अपील पुलिस लगातार कर रही है।










संबंधित समाचार