Alert in Maharajganj: शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता की हत्या को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम और एसपी ने देखी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था
शाहजहांपुर कोर्ट में एक अधिवक्ता की हत्या किए जाने की घटना के बाद महराजगंज जिले में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के मद्देनजर आज एसपी प्रदीप गुप्ता और डीएम उज्जवल कुमार ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
![न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए डीएम और एसपी](https://static.dynamitenews.com/images/2021/10/21/alert-in-maharajganj-district-administration-alert-regarding-the-murder-of-advocate-in-shahjahanpur-court-complex-dm-and-ssp-saw-the-security-of-the-court/61715c0653941.jpg)
महराजगंजः शाहजहांपुर की अदालत में एक अधिवक्ता की हत्या के बाद अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था का मामला फिर गर्माया हुआ है। इसी को देखते हुए अब अदालतों में सुरक्षा घेरा कसा जाने लगा है।
महराजगंज में भी जिला प्रशासन वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए। आज डीएम उज्जवल कुमार और एसपी प्रदीप गुप्ता ने जिला और सत्र न्यायालय महराजगंज में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मधवलिया गोसदन पर डीएम संग पहुंचे एसपी, गायों की सही रख-रखाव के दिए निर्देश
![](/images/2021/10/21/alert-in-maharajganj-district-administration-alert-regarding-the-murder-of-advocate-in-shahjahanpur-court-complex-dm-and-ssp-saw-the-security-of-the-court/AMGDAIutnoHnCrXsQdV5uMFuBynrHH2TqCG0Gu5W.jpg)
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूरे न्यायालय परिसर का भ्रमण करते हुए पुलिस पिकप ड्यूटी और आने जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा व्यवस्था जांच और बैग स्केनर मशीन, सी.सी.टी.वी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
![](/images/2021/10/21/alert-in-maharajganj-district-administration-alert-regarding-the-murder-of-advocate-in-shahjahanpur-court-complex-dm-and-ssp-saw-the-security-of-the-court/AWblab3j2DRehLyeUOmuPlMhtkd4leHEdZcmvwOG.jpg)
जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे पुलिस स्पेक्टर और आरक्षियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, जिससे अपराधी और अराजक तत्व के लोगों द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था में परेशानी पैदा न करें। जिससे न्याय प्रक्रिया में परेशानी उत्पन्न हो सके।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिलास्तरीय समाधान दिवस में खूब जुटे फरियादी, डीएम और एसपी सुन रहे है सबकी समस्या
![](/images/2021/10/21/alert-in-maharajganj-district-administration-alert-regarding-the-murder-of-advocate-in-shahjahanpur-court-complex-dm-and-ssp-saw-the-security-of-the-court/bNOF79h51D2R77x723DUIUX5VK3vgJv8lKfZ35we.jpg)
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व पंकज वर्मा, सी.ओ सदर अजय चौहान, इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद, महिला थाना इंस्पेक्टर रजंना ओझा उपस्थित रहीं।