अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में नहीं मिल रही लैंड करने की अनुमति, सपा का भाजपा पर हमला

डीएन ब्यूरो

सपा ने दावा किया है कि 4 फरवरी को होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिल रही है। इस मामले को लेकर सपा भाजपा पर हमलावर हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा ने भाजपा पर साधा निशाना
सपा ने भाजपा पर साधा निशाना


लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने गुरूवार को एक बड़ा दावा करते हुए यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सपा ने दावा किया है कि 4 फरवरी के एक समरोह के लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के प्लेन को मुरादाबाद में लैंड होने की अनुमति नहीं दी गई है। सपा ने इसे बेहद निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया।

सपा ने बाद में एक संशोधित ट्विट में साफ किया है कि 4 फरवरी 2023 को मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार प्लेन को लैंड होने की अनुमति नहीं दे रही है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अखिलेश यादव के प्लेन को लैडिंग की इजाजत नहीं देने पर कहा कि यूपी की योगी सरकार के दबाव में आकर मुरादाबाद में कमिश्नर और डीएम ने ये काम किया है। लेकिन सपा ने इसके बाद एक और संशोधित ट्विट किया, जिसमें बताया कि 4 फरवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अखिलेश यादव के प्लेन को लैडिंग की इजाजत नहीं दी जा रही है।

सपा ने इस संबंध में पहला ट्विट करके कहा था कि ‘योगी सरकार के दबाव में आकर पूर्व घोषित कार्यक्रम हेतु मुरादाबाद में कमिश्नर और डीएम द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के प्लेन को लैंड होने की अनुमति ना देना बेहद निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक कृत्य है। भाजपा के अहंकार का जल्द होगा अंत!’










संबंधित समाचार