Sambhal Violence: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
संभल हिंसा को लेकर अखिलेश ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर अखिलेश ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दंगे को कथित चुनावी धांधली से ध्यान भटकाने की साजिश बताते हुए कहा कि ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है और पुलिस की गोली से लोगों की मौत हुई है।
अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
सपा प्रमुख ने बीजेपी पर हमला साधते हुए कहा, 'बीजेपी की बात मानोगे तो खाई में गिरोगे। मुसलमानों को वोट देने से रोका, उनको गाली दी गई। सीओ ने गाली दी और लाठीचार्ज कराया। इसके बाद पत्थरबाजी हुई। साबरमती फिल्म देखकर बड़ा नेता बनने के लिए ये सब किया। हमारा डेलीगेशन संभल जाएगा।'
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना; पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी, जानिये पूरा अपडेट
सपा चीफ ने आगे कहा, 'ये वोट लूटने वाले लोग हैं। वोट लूटने की चर्चा न हो इसलिए हिंसा कराई। नाकामी छिपाने के लिए ये सब किया। दबाब बनाने के लिए हजारों लोगों का नाम एफआईआर में डाला।'
दोबारा सर्वे करवाने पर उठाया सवाल
इसके साथ ही सपा प्रमुख ने सवाल किया कि जब एक बार मस्जिद का सर्वेक्षण हो चुका था तो दोबारा इसकी क्या जरूरत थी?
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: सपा सांसदों ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात, जानें पूरा मामला
FIR पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, "यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारे सांसद जियाउर्रहमान बर्क संभल में नहीं थे, इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. क्या किसी ने कभी ऐसा उदाहरण देखा है? एक पुलिस अधिकारी लोगों से राजनेताओं का समर्थन न लेने के लिए कह रहा था, वह किसकी बात कर रहा था? यह किसकी भाषा थी?"