राहुल-प्रियंका को पुलिस ने संभल जाने से रोका, डिंपल यादव ने उठाए सवाल
यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया। इसे लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद राजनीति गरमाई हुई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिये दिल्ली से यूपी के संभल के लिये रवाना हुए थे। हालांकि, यूपी पुलिस ने राहुल के काफिले को संभल जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।
वहीं इससे पहले सपा डेलिगेशन को भी संभल में जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। प्रशासन की तरफ से विपक्षी दलों को संभल जाने की इजाजत नहीं देने को लेकर सरकार पर आरोप लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना; पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी, जानिये पूरा अपडेट
डिंपल यादव ने साधा निशाना
इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। डिंपल यादव ने सपा के बाद राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी। वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा।"
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस और प्रशासन सख्त
बता दें कि संभल में हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त हैं। प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बीएनएस की धारा 163 लागू की है। ऐसे में किसी भी बाहरी को संभल में एंट्री नहीं दी जा रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव कहां तक जाता है।