Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना; पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी, जानिये पूरा अपडेट
संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के मामले पर अब राजनीतिक भी जोर पकड़ने लगी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल पहुंचने की सूचना पर पुलिस ओलर्ट मोड पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल है। संभल में आगजनी, पथराव और हिंसा का मामला अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। अब राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है।
वाहनों की हो रही है चेकिंग
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी किसी भी वक्त संभल जा सकते हैं। उनके संभल जाने की सूचना पर यूपी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा दिल्ली से संभल जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
सपा डेलिगेशन का संभल दौरा हुआ था रद्द
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में रिश्वत लेती महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
इससे पहले सपा डेलिगेशन ने संभल आने की घोषणा की थी। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की रोक के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपना संभल दौरा स्थगित कर दिया था। वहीं, मंगलवार सुबह से ही राहुल गांधी के संभल आने की चर्चा चल रही थी।