Sambhal Violence: सपा सांसदों ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच सपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सभी विपक्षी पार्टियां इस हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।
सपा सांंसद पर दर्ज हुई FIR
इस बीच इस हिंसा को लेकर दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी FIR की गई है। इसके साथ ही स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। इन पर दंगाई को भड़काने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सपा सांसदों ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। सपा सांसदों ने सदन में संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की है।
संभल में भारी पुलिस बल तैनात
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: राहुल गांधी के संभल दौरे की सूचना; पुलिस अलर्ट, नाकेबंदी, जानिये पूरा अपडेट
संभल के हालात को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले। हालातों को देखते हुए 25 नवंबर यानी आज 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई थी।