Lockdown in UP: सड़कों पर भूखे-प्यासे लोगों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने सरकार को दिया ये खास सुझाव..

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए भारत में 21 दिनो का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान कई ऐसे लोग भी हैं जो की कहीं ना कहीं फंसे हुए हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बड़ी बात कही। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


लखनऊः लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में कई ऐसे लोग फंसे हुए हैं जो सड़कों पर भूखे-प्यासे बैठे हुए हैं। कई ऐसे लोग हैं जो अपने परिवार से दूर कहीं फंसे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐसे लोगों के लिए दुख जताया है। साथ ही सरकार को कई सुझाव भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की समयसीमा को लेकर कैबिनेट सचिव का बड़ा बयान

जो लोग लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार से दूर लखनऊ में फंसे हुए हैं, उनके लिए अखिलेश यादव ने कहा है कि-सपा जनता के दुख-दर्द के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। गरीबों, असहायों की मदद में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता दिन रात सक्रिय हैं। उन्होंने अपना आर्थिक सहयोग भी दिया है। 

यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का कहर, जानें अब तक के ताजा आंकड़े

साथ ही उन्होनें इन लोगों की मदद के लिए सरकार को सुझाव देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय भोजन के लिए वितरित किए गए समाजवादी राहत पैकेट को बांटने का निर्देश जिलाधिकारियों को दे। इसके नियम पहले से बने हैं, सरकार चाहे तो इसका नाम बदल दे। साथ ही कहा की सबसे पहले फंसे हुए यात्रियों को उनके घर पहुंचाने का बंदोबस्त करना चाहिए। जो ट्रेनें अभी नहीं चल रही हैं उन्हें रैनबसेरा बना कर इस्तेमाल करना चाहिए। 










संबंधित समाचार