हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग पर वकीलों का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

वकीलों का मानना है कि हाईकोर्ट के बंद होने से सैकड़ों वादियों को विभिन्न तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में अब अदालतों में उन्हें फिजिकल सुनवाई की इजाजत दे दी जानी चाहिये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अदालती मामलों की फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में वकीलों ने प्रदर्शन किया। अवध बार एसोसिएशन से जुड़े इन अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के गेट नम्बर 6 पर प्रदर्शन करते हुये कोर्ट प्रशासन से मामले को हल करने और उन्हें अदालत में फिज़िकल बहस की अनुमति देने की अपील की है। 

लंबे समय से हाईकोर्ट मे फिज़िकल बहस न होने से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। उनकी मांग है कि इस मामले में अब हाईकोर्ट प्रशासन को आगे आकर समस्याओं पर गौर करना चाहिए। अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया हाईकोर्ट के गेट नम्बर 6 पर प्रदर्शन करते हुये कहा की हाईकोर्ट की बंदी से हजारों वादकारियों को परेशानी उठानी पङ रही है। ऐसे मे हाईकोर्ट प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर फिज़िकल बहस की अनुमति देनी चाहिये।

कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते अदालतों में सुनवाई और केसों के निपटारे का काम आजकल वर्चुअल तरीके से हो रहा है। लेकिन वकीलों का मानना है कि हाईकोर्ट के बंद होने से सैकड़ों वादियों को विभिन्न तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, इसलिये फिजिकल कार्रवाई शुरू की जानी चाहिये।










संबंधित समाचार