लखनऊ: वेतन संशोधन को लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रदर्शन
यूपी आवास एवं विकास परिषद पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बङ़ी तादाद में रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारियों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि सातवें वेतन आयोग के तहत उन्हे पेंशन का भुगतान किया जाए। पूरी खबर..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के रिटायर्ड कर्मचारियों ने परिषद मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सांतवे वेतन आयोग के तहत पेंशन की मांग की। प्रदर्शन कर रहे रिटायर्ड अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट और शासन के आदेश के बाद भी विभाग के अधिकारी पेंशन देने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि परिषद प्रबंधन हीलाहवाली करते हुये आए दिन नई समस्या बताते हैं, जिसके चलते संशोधित पेंशन नहीं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ:सफाई कर्मियों का मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ 'हल्ला बोल'
प्रदर्शनकारी रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर भारी रोष जताया। जिसमें सैकड़ों की तादाद मे परिषद कर्मी मौजूद रहें। उनका यह भी कहना है कि अगर इसके बावजूद भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासनादेशों के अनुसार पेंशनर्स के पेंशन भत्तों के भुगतान के बजाय परिषद के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा, वित्त नियंत्रक तथा अपर आवास आयुक्त एवं सचिव द्वारा पूर्व निर्गत समस्त शासनादेशों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है।
रिटायर्ड कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि आवास आयुक्त को भ्रामक रिपोर्ट भेजकर पेंशनर्स का शोषण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: CM Helpline से जुड़े कर्मचारियों का मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन