Chandauli: जिले के केशवपुर क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो अपने दो बेटियों का पिता था। घटना के समय युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में मनोज कुमार ने कहा कि उसकी ससुर घूरन प्रसाद की बेटी कहीं भी जाती है, तो नाश हो जाता है। उसने अपनी पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि वह बाहरी आदमी बुलाकर घर पर पनाह दे रही है।
मृतक केशवपुर निवासी मनोज कुमार का कहना था कि उसकी बेटियां भी उसे मारती हैं और उसकी पत्नी भी मारती है। उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर उसके परिवार को टारगेट कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

