Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Crime: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Mainpuri Crime: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का शक

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक का गांव के बाहर 500 मीटर की दूरी पर सब पेड़ पर लटकता मिला शब को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई

पूरा मामला थाना किशनी के गांव जिजाई का है जहां पर गांव के बाहर एक पेड़ पर एक सब लटकता मिला सब की शिनाख्त जितेंद्र पुत्र नाथूराम के रूप में हुई सब को देखकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया

परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जितेंद्र के सब को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कारवाही कराई

डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक जितेंद्र के भाई सर्वेश द्वारा बताया गया कि किसी बात को लेकर मृतक जितेंद्र काफी दिनों से परेशान था आज जितेंद्र का सब गांव से 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला कयास लगाया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र ने खुद ही दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है गांव के ही लोग जब वहां पर कूड़ा कचरा डालने गांव के बाहर गए तो वहां पर मृतक जितेंद्र का सब पेड़ लटका दिखा गांव के लोगों द्वारा हम लोगों को सूचना दी गई है

स्थानीय पुलिस द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि मृतक जितेंद्र के शरीर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

चोरों ने किया घरों पर हाथ साफ

भोगांव में एक ही रात में पांच घरों को चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरों का निरीक्षण किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम विनोदपुर में सोमवार की रात चोरों ने गांव में पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर ली। गांव के गंगा सहाय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि बीती रात वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के आंगन में सो रहे थे। तभी चोर दरवाजा खोलकर घर में रखी दो अंगूठी, एक झाला, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल बक्से से निकाल ले गए। बक्से को खेतो में फेंक दिया।
Exit mobile version