Raebareli: जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के जौदहा मेले में पानी बेच रहे युवक का शव दो दिन बाद यानी शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला जिससे इलाके में सनसनी मच गई। परिजनों ने चौकी पुलिस को सूचना देने के बाद युवक की खोजबीन शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत की आशंका जताई है। करहिया चौकी अंतर्गत साहबगंज बाजार निवासी महेश कुमार (36) पुत्र रामफेर चार भाइयों में परिवार में सबसे छोटा लड़का था। युवक जौदहा मेले में रोजी रोटी की खातिर काउंटर लगाकर पानी बेचता था। 28 अक्टूबर को रहस्मय तरीके से युवक लापता हो गया।
युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जगद्मनी तालाब में उतराता हुआ दिखाई दिया। मेला परिसर में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के बड़े भाई महेश कुमार ने बताया कि मृतक मेले में पानी बेचता था। बताया कि शायद नहाने के दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियां पायल,पलक और पल्लवी को छोड़ गया है।
कोतवाल राघवन कुमार सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत केे कारणों का पता चलेगा। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना
रायबरेली जनपद के दोस्तपुर में दूसरी घटना घटी। बीते गुरुवार को एक युवक का शव उसके कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नशीली दवाओं पर रोकथाम की नई पहल, रायबरेली में युवाओं के लिए उम्मीद की किरण
यह घटना गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के दोस्तपुर में सामने आई। मृतक की 8 वर्षीय बहन पल्लवी और रमेश कुमार घर पर थे। पल्लवी ने अपने भाई को कमरे के अंदर कुंडी से गमछे के सहारे लटका हुआ देखा। उसने तुरंत बाहर जाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन जब तक लोग इकट्ठा हुए, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पत्नी रामपति का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। रामपति तीन दिन पहले रिश्तेदारी में धान काटने गई थीं और उन्हें अपने पति की मौत की खबर वहीं मिली।
रायबरेली में बालिकाओं के लिए अनोखी पहल, स्कूलों में निशुल्क दी जा रही यह खास चीज
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

