Ballia: यूपी के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव में रविवार रात एक बड़े चोरी के मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी। शराब कारोबारी गुड्डू सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चार कमरों में रखे बक्से, आलमारी तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली।
चोरों ने दो लाख रुपये नगद, पांच लाख रुपये के गहने, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
चोरों ने काटी ग्रिल
मिली जानकारी के अनुसार, शराब कारोबारी गुड्डू सिंह का घर बांसडीह क्षेत्र के हालपुर गांव के बंगला पर स्थित है, जहां रविवार की रात चोरों ने ग्रिल काटकर घर में घुसने का रास्ता तैयार किया। घर पर तीन वृद्ध महिलाएं कमला सिंह, कामिनी सिंह और सुनैना देवी रह रही थीं।
बलिया में निमंत्रण विवाद की चिंगारी बनी हिंसा; दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, आठ लोग घायल
चोरों ने पहले घर के पीछे की ग्रिल काटी, फिर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने सोने के दो चेन, दो अंगुठी, दो झुमका, एक चूड़ी, चांदी के चार पायल और चार सूटकेस चुरा लिए। इसके साथ ही घर में रखे दो लाख रुपये भी चोरों ने उड़ा लिए।
तीन वृद्ध महिलाओं के लिए चुराए गए सामानों का महत्व
चोरी की घटना के बाद घर की तीन वृद्ध महिलाओं की हालत खराब हो गई। जब सुबह तड़के इन महिलाओं की नींद खुली, तो उन्होंने आंगन में बिखरे हुए सामान को देखा और उनकी तो जैसे दुनिया ही उलट गई। महिलाओं को समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है, और चोरों द्वारा किए गए इस कृत्य ने उन्हें हिलाकर रख दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घर में चोरी की घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच करने की अपील की। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस बीच फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों के फिंगर प्रिंट्स का नमूना एकत्र किया, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई हैं, और पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने चोरी के मामलों का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की और आरोप लगाया कि पुलिस क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
बलिया में चोरों का आतंक! एक महीने में आधा दर्जन घरों को बनाया निशाना, पुलिस पर उठे सवाल
पुलिस की जांच और संदिग्धों पर नजर
इस मामले में पुलिस की टीम ने गांव में सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही सफलता मिलेगी, क्योंकि फोरेंसिक टीम ने कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।

