Corona in UP: कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कई जिलों केऑफिसों में कामकाज के नियमों में हुए ये बदलाव

डीएन ब्यूरो

कोरोना की लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत कई जिलों के ऑफिसों में कामकाज और वहां के लोगों को लेकर बड़े बदलाव के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊः पूरे देश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की स्थिति जानने के लिये लगी मंत्रियों की ड्यूटी, सीएम योगी देखेंगे वाराणसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है। योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं। इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें: यूपी में भी बेकाबू होने लगा कोरोना, इन जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिये नई गाइडलाइंस 

 


बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को जानने के लिये मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा दी है। कोरोना को बेकाबू होते हुए देख उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को लेकर गाइडलाइंस भी जारी की हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो। इस गाइडलाइन के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के दौरान में आवश्यक वस्तुएं (फल,सब्जी,दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा) लाने व ले जाने की छूट होगी। नाइट शिफ्ट के सरकारी/अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों, आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं से जुड़े निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी रात में घर से ऑफिस व ऑफिस से घर आ-जा सकेंगे।










संबंधित समाचार