Murder in Bihar: हत्याकांड से दहला चंपारण, धारदार हथियार से महिला की निर्मम हत्या, जानें वजह

डीएन ब्यूरो

बिहार के पश्चिम चंपारन में हैरान करने वाला मामाला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग


चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना खोतहवा पंचायत में मंगलवार सुबह हुई जहां 30 वर्षीय पूजा देवी की उसके ही पति भगन राम उर्फ ​​राजेश राम ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हत्या में महिला के गर्दन और चेहरे पर कई गंभीर जख्म के निशान मिले हैं। घटना के तुरंत बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 

क्या है पूरा मामला 

पूजा के परिजनों का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश से चार महीने मजदूरी करके लौटने के बाद भगन राम ने अचानक इस वारदात को अंजाम दिया। घटना वाली रात जब पूजा के बच्चे सो रहे थे तभी भगन राम ने महिला के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और गन्ना काटने वाले धारदार हथियार से उस पर हमला करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | Bihar Suicide: जहानाबाद में शौक की लहर! कम अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

9 वर्षीय सुनीता के शोर मचाने पर भगन राम ने उसे गुमराह कर उसके बाद भी उस पर हमला करता रहा। सुनीता और उसके भाई-बहन डर के मारे चुप हो गए। भगन राम तब तक पूजा पर हमला करता रहा, जब तक वह लहूलुहान होकर गिर नहीं गई।

पूजा के माता-पिता का कहना है कि उनका दामाद पहले से ही शराब पीने का आदी था और अक्सर उनके साथ मारपीट करता था। दो साल पहले पूजा के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पंचायत में समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया था। 

पुलिस ने किया हथियार बरामद 

अब पूजा का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। एसएचओ धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार टोका को घटनास्थल से बरामद कर लिया है। फोरेंसिक जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही पकड़कर न्याय के कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है। साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की पहचान करने का काम भी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान

पुलिस जुटी जांच में 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। धनहा थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि फरार पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।










संबंधित समाचार