Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा नालंदा, STF और हथियार तस्करों के बीच हुई मुठभेड़

डीएन ब्यूरो

बिहार के नालंदा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हैरान कर देने वाली गिरफ्तारी कर दी है। जिससे पुरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिहार के नालंदा में एसटीएफ और हथियार तस्कर के बीच मुठभेड़
बिहार के नालंदा में एसटीएफ और हथियार तस्कर के बीच मुठभेड़


बिहारशरीफ: बिहार के बिहारशरीफ जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और हथियारों के तस्करों के बीच देर रात एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस क्षेत्र में STF ने एक बुलेटप्रूफ कार में सवार पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने पुलिस पर खुलकर गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इन तस्करों के पास एक राइफल, विदेशी पिस्टल और एक बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, STF को पहले ही इस बात की भनक लगी थी कि एक बुलेटप्रूफ फोर्ड एंडेवर SUV में कुछ हथियार तस्कर और भूमाफिया हरनौत बाजार की ओर जा रहे हैं। इसी सूचना पर STF और नालंदा पुलिस की टीम ने मिलकर इन संदिग्धों का पीछा करना शुरू किया। जब पुलिस की टीम सरथा गांव के नजदीक पहुंची, तो बदमाशों ने STF की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।

पुलिस और तस्कर के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग

यह भी पढ़ें | Bihar Suicide: जहानाबाद में शौक की लहर! कम अंक आने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

तस्कर अपनी कार से बाहर आ गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। STF के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। इस मुठभेड़ के दौरान मुख्य अभियुक्त किशन सिंह और उसके साथी अरविंद सिंह समेत अन्य तीन बदमाश गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार किए गए किशन सिंह के पास से 9MM की पिस्टल और दो लोडेड मैगजीन मिली हैं। 

पुलिस ने की छापेमारी 

किशन की निशानदेही पर, पुलिस ने अरविंद कुमार के घर पर छापेमारी की, जहां से अतिरिक्त हथियार, राइफल, रिवॉल्वर और कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद सिंह, अरविंद का बेटा रवि सिंह, मुन्ना कुमार और कुंदन कुमार शामिल हैं। इन बदमाशों के गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ गिरने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | Bihar News : युवती का खोया iPhone , तो दिखाया ऐसा पागलपन; सभी देखते ही हैरान

अधिकारी ने यह भी बताया कि बुलेटप्रूफ कार को कुख्यात अपराधी कुंदन सिंह ने खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी। इसमें से 15 लाख रुपये की लागत बुलेटप्रूफ बनाने में लगी थी, जो पुणे में करवाई गई थी। 

 










संबंधित समाचार