West Bengal Election: ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, जानिये इसकी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

पश्च्म बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये जारी प्रचार अभियान के बीच सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये टीएमसी की घोषणाओं के बारे में

घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करती ममता
घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करती ममता


कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिये चरम पर पहुंचे प्रचार अभियान के बीच जनता को लुभाने के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का घोषणापत्र जारी कर दिया है। ममता बनर्जी ने इस घोषणा पत्र में उनके सीएम रहते हुए जनता और बंगाल के लिये किये गये विकास कार्यों के बारे में भी लिखा गया है। ममता ने खुद की और अपनी सरकार की पीठ भी इस घोषणापत्र के जरिये थपथपाने की कोशिश की है।

टीएसी ने एक वीडियो भी किया जारी

घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम ममता ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण घोषणापत्र जारी करने में देरी हुई। बता दें कि ममता गत दिनों नंदीग्राम में एक हादसे के दौरान चोटिल हो गई थी। उन्होंने कहा सत्ता में रहते हुए हमारी सरकार जनता से किये अपने सभी वादे पूरे किए हैं। हम लोगों के काम की तारीफ दुनियाभर में हो रही है। हमें यूएन से पुरस्कार भी मिला है

सीएम ममता ने घोषणा पत्र में अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश में नंबर वन है।  टीएमसी सरकार ने 47 लाख परिवार को नल का पानी पहुंचाया गया है। राज्य में 1.5 करोड़ लोगों मुफ्त राशन दिया गया है। हमें यूएन से पुरूस्कार मिला। हमने किसानों की आय को तीन गुना तक बढ़ाया और राज्य की गरीबी को 40 फीसदी तक कम किया। 

उन्होंने कहा कि हम बेरोजरागी को कम करेंगे। एक साल में पांच लाख जॉब के अवसर तैयार करेंगे। राज्य में डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत होगी। कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ साथी योजनाओं को जारी रखेंगे। सामान्य जाति के हर परिवार को हर महीने 500 रुपये, अनुसूचित जाति और सब कास्ट के परिवार को 1 हज़ार रुपये हर महीने दिया जाएगा। विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये दिया जाएगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के हर परिवार की न्यूनतम कमाई को सुनिश्चित किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में राज्य में लोगों की कमाई दो गुनी हुई है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा। 68 लाख किसानों को मदद किया जाएगा। 










संबंधित समाचार