Bengal Assembly Elections: पीएम मोदी की रैली के बाद दीदी दहाड़ी, बोलीं- जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों को लेकर जारी रैलियों के बीच टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज-तीखी होने लगी है। पीएम मोदी की रैली के बाद ममता बनर्जी ने आज भाजपा पर खूब हमला बोला। पढिये पूरी रिपोर्ट

बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में टीएमसी की पदयात्रा
बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में टीएमसी की पदयात्रा


कोलकता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों को लेकर जारी रैलियों के बीच राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केंद्र की भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज और तीखी होती जा रही है। पीएम मोदी ने जहां आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा  वहीं दीदी ने बाद में मोदी समेत भाजपा पर जमकर हमला बोला। 

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में देश में बढती रसोई गैस की कीमतों समेत पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि देश में तेल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, बैंकों को बेचा जा रहा है। पीएम मोदी अब बंगाल में सपने बेचने आए हैं।

ममता ने कहा कि पीएम झूठे हैं और झूठ के बल पर वे यहां की जनता के साथ छल कर रहे हैं। वे देश के एक प्रतिष्ठित पद पर बैठे हैं और ये सब करना उनके कद के अनुरूप नहीं है। 

ममता ने कहा कि पीएम हमेशा एक लिखी और रटी-रटाई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। हर दिन पीएम टेलीप्रॉम्प्टर के जरिए भाषण देते हैं। मैंने कभी भी इतना झूठ बोलने वाला पीएम नहीं देखा। झूठ बोले कौवा काटे। सीएम ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराता है, चूर-चूर हो जाता है।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कहा कि आप दिन और समय तय कर लो। मैं वन टू वन खेला में चैलेंज देती हूं। देखते हैं कि आप क्या खेल कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार