Bengal Election: नंदीग्राम में वोटिंग के बीच तीखी झड़प, गरमाया माहौल, पोलिंग बूथ पहुंची ममता ने लगाये ये बड़े आरोप

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिये जारी मतदान के बीच हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में माहौल गरमा गया है। ममता बनर्जी ने पोलिंग बूथ का दौरा किया और वोटरों को वोटिंग न करने देने का आरोप लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ममता बनर्जी ने किया पोलिंग बूथ का दौरा
ममता बनर्जी ने किया पोलिंग बूथ का दौरा


कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। यहां की हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में माहौल गरमा गया है। टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरें हैं। सीएम ममता बनर्जी यहां व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचीं। इस दौरान यहां जमकर नारेबाजी की गई। गुरुवार दोपहर को ममता ममता ने आरोप लगाया कि वोटरों को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने चुनान आयोग पर निशाना साधा और मामले को लेकर कोर्ट जाने तक की बात कही है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में वोटिंग के बीच तनाव का माहौल कायम, TMC कार्यकर्ता की हत्या के बाद BJP वर्कर ने की खुदकुशी, गाड़ियों में तोड़फोड़

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से आमने-सामने हैं। नंदीग्राम में काफी तनावपूर्ण माहौल है। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से लोगों को लाकर नंदीग्राम में अशांति फैलाई जा रही है। टीएमसी ने नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने मामले को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात की।

नंदीग्राम में मतदान केंद्र पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पहुंचने के बाद लोगों ने नारे लगाए। ममता बनर्जी ने कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं। वे बिहार और यूपी से आए हैं। केंद्रीय बल उन्हें बचा रहे हैं। बाहर से लोगों को लाकर नंदीग्राम में अशांति फैलाई जा रही है। 

यह भी पढ़ें | बंगाल में बंपर लीड के साथ TMC की विजयी हैट्रिक, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी BJP, ममता के घर जश्न का माहौल

ममता ने कहा कि चुनाव आयोग के पास अब तक 63 शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके खिलाफ वह अदालत जाएंगी और कानूनी तौर पर कदम उठाएंगी। 
 










संबंधित समाचार