पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिंज होंगी ममता
देश के पांच राज्यों में सबसे महत्वपूर्ण समझे जा रहे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं। तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोलकता: देश के पांच राज्यों में संपन्न विधान सभा चुनाव के परिणाम लगभग साफ होने लगे हैं। सबसे महत्वपूर्ण और कांटे की टक्कर वाला माना जा रहा पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी ने जीत के बड़े अंतर के साथ की विजयी हैट्रिक लगा दी है। इस मुकाबले में भाजपा अपने दावों के विपरीत बुरी तरह पिछड़ गई है।
बंगाल में कुल 292 विधान सभा सीटें है। अब तक सामने आये मत परिणाम और रुझानों में टीएमसी को यहां लगभग 215 सीटें मिल चुकी है, जो बहुत के आंकड़े से बहुत ज्यादा है। जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी भाजपा को केवल 76 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य को 1 सीट मिल रहीं है।
यह भी पढ़ें |
बंगाल में बंपर लीड के साथ TMC की विजयी हैट्रिक, रुझानों में बुरी तरह पिछड़ी BJP, ममता के घर जश्न का माहौल
अंतिम परिणाम में कुछ सीटें कम-ज्यादा हो सकती हैं लेकिन ममता बनर्जी की टीएमसी को बंगाल में सरकार बनाने के लिये बहुमत के लिये जरूरी सीटों से कई अधिक सीटें मिलती साफ दिख रही है।
दो सौ से अधिक सीटों की बड़ी जीत के साथ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ ही ममता बनर्जी तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होंगी। पश्चिम बंगाल का चुनाव इस बार काफी रोचक रहा और इसको लेकर कई तरह की अटकें लगाई गई लेकिन ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने सभी अटकलों को खारिज कर दिया और बंपर लीड के साथ जीत दर्ज की।
इन चुनावों में पहली बार टीएमसी की सीधे भाजपा से टक्कर हुई। शुरूआती रुझानों में ममता की टीएमसी की जीत लगभग तय है जिसके बाद 66 साल की ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकती है।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल में BJP के बड़े चेहरे रहे मुकुल रॉय ने की घर वासपी, ममता की मौजूदगी में बेटे संग TMC में शामिल
इससे पहले ममता बनर्जी ने 20 मई 2011 को पहली बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद संभाला था। इसके बाद दूसरी बार उन्होंने 27 मई 2016 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस जीत के साथ वह तीसरी बार फिर सत्ता के सिंहासन पर बैठेंगी।