LIVE: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की मतगणना जोरों पर, नंदीग्राम को लेकर बैचेनी, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में आज पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिये मतगणना हो रही है। पश्चिम बंगाल पर सभी की नजरें टिकी हुई है। नंदीग्राम यहां की सबसे हाई प्रोफाइस सीट है। जानिये बंगाल चुनाव परिणाम से जुड़ा ताजा अपडेट

बंगाल में मतगणना के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा
बंगाल में मतगणना के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा


कोलकता/नई दिल्ली: देश के आज पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना की जा रही है। 292 सीटों वाली पश्चिम बंगाल मतगणना अबसे थोड़ी देर पहले सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतगणना के मद्देजनर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। यहां सबकी नजरें हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर टिकी हुई हैं, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। 

ताजा रूझान व अपडेट

292/292 सीटों का रुझान: बंगाल में सभी 292 सीटों का रुझान सामने आ गया है। यहां 206 सीटों पर टीएमसी, 83 सीटों पर भाजपा, 2 सीटों पर अन्य और 1 सीटे पर लेफ्ट आगे हैं। कुल मिलाकर टीएमसी फिर एक बंगाल में बड़ी जीत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। 

लॉकेट चटर्जी पीछे: चुचुड़ा सीट पर पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद लॉकेट चटर्जी 5844 वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

टीएमसी की जीत तय: बंगाल से अब तक प्राप्त रुझानों में टीएमसी जरूरी बहुमत से कई अधिक सीटें मिल चुकी है। टीएमसी लगभग 190 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, जबकि भाजपा 100 के आसपास ही नजर आ रही है। टीएमसी अब भाजपा से कई आगे निकल चुकी है। ऐसे में टीएमसी की जीत निश्चित मानी जा रही है। हालांकि मतगणना जारी है और अंतिम नतीजे आने बाकी हैं। 

10.30 AM: बंगाल से अब तक प्राप्त रुझानों में टीएमसी को 150 से अधिक सीटें मिल चुकी है। इन रुझानों के आधार पर कहा जाये तो टीएमसी को रुझानों में बहुमत मिल चुका है। बीजेपी को 118 सीटों पर बढ़त मिली है। 

9.30 AM: टीएमसी 110 और बीजेपी को 107 सीटों पर बढ़त, लेफ्ट- 02, अन्य- 02 

9.20 AM: नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी करीब 1500 वोट से आगे निकले 

9.10 AM: टीएमसी 94 और बीजेपी को 93 सीटों पर बढ़त

9.05 AM: टीएमसी को 78 सीटों पर लीड, 70 सीटों पर बीजेपी को बढ़त

9.00 AM: नंदीग्राम में कुछ देर तक ममता बनर्जी लीड कर रही थीं लेकिन फिर शुभेंदु अधिकारी ने मतगणना में लीड लेना शुरू किया। इस तरह दोनों में कांटे की टक्कर अभी तक सामने आ रही है।  

8.50 AM: मतगणना के दौरान बेहोश हुआ कर्मचारी, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल

8:45 AM: बंगाल से आए 103 सीटों के रुझान, 54 पर टीएमसी और 49 पर बीजेपी आगे

8.25 AM: बंगाल में टीएमसी ने 25 सीटों पर बनाई बढ़त, बीजेपी को 20 सीट पर लीड

8.15 AM: बंगाल से विधानसभा चुनाव की मतगणना का पहला रुझान सामने आय़ा है। यहां BJP 6 और TMC 2 सीटों पर आगे चल रही है। 

आइये डालते हैं एक नजर बंगाल के राजनीतिक समीकरणों और संभवनाओं पर

पश्चिम बंगाल में कुल 292 सीटें हैं। यहां  ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। दोनों पार्टियां जीत के दावे कर रही है। बंगाल में नंदीग्राम सबसे महत्लपूर्ण सीट है, जहां शुभेंदु बनर्जी और सीएम ममता बनर्जी के बीच टक्कर है।

शुभेंदु बनर्जी पहले ममता के खास सहयोगी रह चुके हैं। अब तक के एग्जिट पोल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में कड़ी टिक्कर की बात सामने आयी है।
 










संबंधित समाचार