West Bengal Election: बंगाल में टीएमसी को एक साथ मिली दो खुशियां, पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश

डीएन ब्यूरो

ममता बनर्जी के चोटिल होने के साथ ही टीएमसी में जारी बगावत के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये शनिवार का दिन एक साथ दो खुशियां लेकर आया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शीघ्र चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी
शीघ्र चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी


नई दिल्ली: नंदीग्राम में ममता बनर्जी के चोटिल होने और पिछले कुछ दिनों से टीएमसी में जारी बगावत के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये शनिवार का दिन एक साथ दो खुशियां लेकर आया। पहली खुशी टीएमसी को यह मिली कि ममता बनर्जी जल्दी से ठीक हो रहीं हैं और वह 15 मार्च से विधान सभा चुनाव के लिये कैंपेन और जनसभाएं करेंगी। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा शनिवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। 

यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में टीएमसी को उस समय बड़ा धक्का लग गया था, जब ममता बनर्जी नंदीग्राम में चोटिल हो गई थी। हालांकि ममता ने इसे कथित तौर पर इसे उन पर हमला बताया है। अब खबर है कि ममता बनर्जी 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी। वह ममता 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी।

शनिवार को ही अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने कोलकाता में स्थिति टीएमसी के दफ्तर में पार्टी ज्वाइन की। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले यशवंत सिन्हा ने यह फैसला लिया है। 

चुनाव से ऐन पहले यशवंत सिन्हा का टीएमसी में शामिल होना और चोटिल ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार में उतरने का ऐलान करने से टीएमसी कार्यकर्ताओं में फिर से नया जोश आना स्वाभाविक है।










संबंधित समाचार