महराजगंजः दो सगे भाईयों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम, विजयनाथ की छिन गई बुढ़ापे की लाठी

डीएन संवाददाता

बहन के घर खिचड़ी पहुंचा कर आ रहे थे लक्ष्मीपुर भरगवां के तीन युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


महराजगंजः श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चन्दौली गांव के पास शुक्रवार की रात महराजगंज-गोरखपुर रोड पर हुई तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद लक्ष्मीपुर भरगावां गांव में मातम का माहौल है। दो सगे भाईयों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। परिजनों की चीख पुकार हर किसी को गमगीन बना दिया है। जहां पिता व मां की आंखे रोते-रोते पथरा गई है। वही बहन की आंसुओं की धार नही रूक रही है। बेटे की गम में पागल हुए मां-बाप की करूण कंदन सुनकर गांव वालों की आंखे नम हो गई है।

छिन गई बुढ़ापे की लाठी
डाइनामाइट न्यूज टीम ने लक्ष्मीपुर भरगावां गांव में पहुंची। गांव में घूसते ही पूरा गांव गमगीन नजर आया। हर कोई दो सगे भाईयों की मौत की चर्चा में मशगूल था। मृतक के पिता विजयनाथ ने बोला कि कौन कसूर किए थे कि भगवान ने हमें इस तरह की सजा दिया है। अब तो बूढ़ापे की लाठी भी छिन गई। कहकर फफक कर रो पड़ा। मृतक के माता की आंखें रोते-रोते पथरा गई है। बेटे के गम में पागल मां की दर्द असहनीय नजर आया। बहन भी पास में बैठ कर रोती रही। गांव वालों उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश में जुटे थे लेकिन मां-बाप की हालत ने उन्हें रोने को मजदूर कर दिया।

क्या है मामला
श्यामउेरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भरगांवा निवासी विजयनाथ के 18 वर्षीय बेटा भीम और 19 वर्षीय सुरेश शुक्रवार की सुबह पड़ोस के रहने वाले दोस्त 20 वर्षीय राकेश के साथ बाइक से खिचड़ी लेकर बहन के घर छातीराम गांव गए थे। घर लौट रहे तीन युवक सेमरा चन्दौली गांव के पास महराजगंज-गोरखुपर मार्ग पर भारी वाहन के चपेट में आ गए। जिससे मौके पर तीनों युवकों की मौत हो गई। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पंचानामा न होने से नहीं हो सका पोस्टमार्टम
मृत तीनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा है। लेकिन पंचनामा न बनने से अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद 3 बजे पोस्टमार्टम होने की संभावना है। बेटे के शव के इंतजारी में उसकी मां और पिता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे है।










संबंधित समाचार