Weather Update: UP में बारिश ने ली 36 लोगों की जान, IMD ने जारी किया अलर्ट

डीएन ब्यूरो

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं । बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट


लखनऊ: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में अगस्त के महीने में बदरा जमकर बरस रहे हैं। यह बरसात (Rain) किसी के लिए राहत लेकर आ रही है तो किसी के लिए आफत बन कर आ रही है। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण अलग-अलग वजह से इस महीने अब तक 36 लोगों की जान चली गई।अब होने वाली बारिश यहां मुश्किलें पैदा कर सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच मौसम विभाग(IMD) ने बारिश का अलर्ट (Alert)भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार शाम तक 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत(Dead) हो गई हैं। इसमें प्रतापगढ़ में तीन, श्रावस्ती में दो जबकि गाजियाबाद और चित्रकूट में बिजली गिरने, डूबने, आग लगने और सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस महीने की बात करें तो अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

बाढ़ से प्रभावित नौ जिले 
यूपी में नौ जिले अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। गुरुवार को जिन जिलों में बाढ़ आई उनमें बलिया, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बिजनौर, वाराणसी, बांदा, बुलन्दशहर, प्रयागराज और बाराबंकी शामिल हैं। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं और बलिया जिले के कछला पुल पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग ने यहां 5 दिन बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी, जानिये मौसम को लेकर यह जरूरी अपडेट

इन जिलों में बारिश की चेतावनी
यूपी के इन 24 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी: बांदा, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
यूपी के इन 60 जिलों में बिजली गिरने (lightning strike) की संभावना है। सावधान होकर घर से निकलें: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 










संबंधित समाचार