Weather Update: तेज बारिश से देश के कई हिस्सों में कोहराम, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

डीएन ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण देश के कुछ हिस्सों में बुरा हाल है। इस बीच मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में अलर्ट जारी किया है। जानिए कैसा रहेगा आपके राज्य के मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)
मौसम से जुड़ी अपडेट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः बाढ़ ने देश के कई जिलों में कोहराम मचा रखा है। वहीं, उत्तराखंड में अगले 3 दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त-सितंबर के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। हालांकि, उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में मॉनूसन की बरसात सामान्य से कम रहने का अनुमान है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य दो डिग्री सेल्सियस कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले कहा था कि दिल्ली में अगस्त में सामान्य वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत जानिए पूरे देश के मौसम का ताजा हाल

मॉनसून इस बार हिमाचल प्रदेश पर आफत बनकर टूटा है। भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावति हुआ है। वहीं, अभी खतरा टला नहीं है क्योंकि हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 

वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। जून से अब तक मानसून ने राज्य के प्रायः सभी हिस्सों में औसत से अधिक बारिश कराई है।  इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर पूर्व जिलों के किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल आदि जिलों में मेघ गर्जन व भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।  

यह भी पढ़ें | Weather Update: हल्की बारिश के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना, जानिए यूपी, बिहार में मौसम का हाल










संबंधित समाचार