यूपी के निलंबित दो पुलिस कप्तानों की कहानी.. एक ने कारोबारी से मांगे 6 लाख, दूसरे ने पोस्टिंग से की काली कमाई, होगी जांच..

डीएन ब्यूरो

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महज 24 घंटे के भीतर महोबा और प्रयागराज के पुलिस कप्तानों को निलंबित किया जा चुका है। जानिये, निलंबित किये गये इन पुलिस कप्तानों की कारगुजारियों को..

नोटिस
नोटिस


लखनऊ:  भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत अब प्रयागराज के निलंबित पुलिस कप्तान अभिषेक दीक्षित और महोबा के तत्कालीन कप्तान मणिलाल पर की सम्पत्ति की जांच कराई जायेगी। अभिषेक दीक्षित पर अधीनस्थों की पोस्टिंग मे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और अनियमितता बरतने के आरोपों के बाद निलंबित किया गया था।

निलंबित किये गये महोबा के पूर्व कप्तान मणिलाल पाटीदार पर एक बिजनेसमैन ने 6 लाख रूपये मांगें जाने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दिया था। कारोबारी ने पाटीदार से अपनी जान का खतरा बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

पाटीदार  पर आरोप लगाने वाले कारोबारी को बाद में कार में बांदा रोड पर घायल अवस्था में पाया गया था। उसके सीने में गोली लगी हुई थी। हालांकि अब उसकी स्थिति स्थिर बनी है। इन गंभीर आरोपों के बाद सीएम की नाराजगी की गाज पाटीदार पर कहर बन टूटी और उन्हे निलंबित किया गया।

इसके साथ ही दोनों अफसरों के अधीनस्थ पूलिस अफसरों की भूमिका की भी जांच कराई जायेगी।










संबंधित समाचार