बलरामपुर: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की बाइकें बरामद
पुलिस ने सीरिया नाला पुल देवी पाटन-हरैया रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को जब पूछताछ को लिये रोका तो एक बड़े वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ। यह गिरोह चोरी की बाइकों को नेपाल में बेचा करता था।
बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशों पर अपराधों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने वाहन चोरों के एक गैंग का पर्दाफाश किया, जो चोरी की बाईकों को नेपाल ले जाकर बेचा करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से गत दिनों चोरी की गयी मोटरसाइकिल समेत चोरी की अन्य बाइकें भी बरामद की।
यह भी पढ़ें |
मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरी का लाखों का सामान हुआ बरामद
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर एसके त्रिपाठी व चौकी प्रभारी राजकिशोर वर्मा देवीपाटन द्वारा मुखबिर की सूचना पर सीरिया नाला पुल देवी पाटन-हरैया रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। संदिग्धों ने अपना नाम रमेश सोनी, हरैया चौराहा थाना तुलसीपुर तथा गंडुले पुत्र अलीपुर पोखरा थाना तुलसीपुर बताया।
यह भी पढ़ें |
गोण्डा दोहरे हत्याकांड मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,थानाध्यक्ष निलंबित
आरोपियों ने पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि उन्होंने ही जुगलीपुर रोड तुलसीपुर से गच दिनो बाइक चोरी की थी। इस संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पूछताछ करने दोनों की निशानदेही पर अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है, जो विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी थी। आरोपी चोरी की बाइकों को अन्य लोगों की मदद से नेपाल तक पहुँचाता है। पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करके उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।