Crime in UP: वाराणसी के गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का बनाते थे वीडियो, पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित एक गेस्ट में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में गेस्ट हाउस का मालिक और मैनेजर है। पुलिस अब गेस्ट हाउस का रिकार्ड खंगाल रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं गेस्ट हाउस में कोई अनैतिक काम तो नहीं होता था। पुलिस गेस्ट हाउस का लाइसेंस रद्द कर सकती है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फिरोजाबाद की SDM के औचक निरीक्षण पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा बड़ा निशाना
यह मामला सिगरा क्षेत्र में स्थित जेपी गेस्ट हाउस का है। छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये लोगों में गेस्ट हाउस मालिक प्रदीप यादव और मैनेजर राजकुमार है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
यह भी पढ़ें |
यूपी का मामला: चढ़नी थी घोड़ी लेकिन पहुंच गया जेल, बारात से पहले दुल्हे राजा को पुलिस ने दबोचा, युवक की हरकत से हर कोई हैरान
वाराणसी कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों ने इंस्पेक्टर सिगरा को गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर का आपराधिक इतिहास खंगालने को कहा है।
बता दें कि गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया था। छात्राओं को जब इसकी जानकारी हुई तो वे हंगामा करने लगी। जिसके बाद शनिवार दोपहर बाद पहुंची पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में लिया। डीवीआर खंगालने पर आरोपों की पुष्टि हुई। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।