UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
वैसे तो यह वक्त मानसून की विदाई का होता है लेकिन इस बार लौटता मानसून भी देश के कई राज्यों में जबरदस्त तरीके से बरस रहा है। उत्तर प्रदेश को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
लखनऊ: इस बार लौटता मानसून भी जमकर बरस रहा है। इस समय देश के 17 राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। यूपी समेत देश के कई राज्यों के कई शहरों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। यूपी के लगभग 49 जिलों में 12 अक्टूबर तक गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सुधरी वायु की गुणवत्ता, मौसम को लेकर जानिये ये अपडेट
मौसम विभाग ने यूपी के कई राज्यों के लिए बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के कुछ राज्यों के लिये येलो और कुछ के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर तक राज्य के 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Weather: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ये ताजा अपडेट
वहीं गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में भी तेज़ बारिश हो सकती है।
इस महीने अभी तक पूर्व निर्धारित बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है।
सीएसए मौसम विभाग के अनुसार अक्तूबर में निर्धारित 41.2 मिमी मानी गई है, जबकि अभी तक एक सप्ताह में ही 60 मिमी से ज्यादा बरसात हो चुकी है।