वाराणसी: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन का कमिश्नर ने लिया जायजा.. 22 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

डीएन संवाददाता

वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन दिवस के उद्घाटन से पहले ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने और जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..



वाराणसी: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन से पहले बुधवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने सभी कार्यक्रम स्थलों का जायज़ा लिया। इस दौरान 1480 प्रवासी मेहमानों के लिए बन रही टेंट सिटी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने हर एक चीज़ को बारीकी से परखा और बताया कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की रूप रेखा पर बात करते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन होने जा रह है। इसके लिए हमारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है।

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे काशी..मंडुवाडीह और कैंट स्टेशन का लिया जायजा 

 

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह प्रोग्राम चार वेन्यू पर हो रहा है, टेंट सिटी, पंडित दिन दयाल हस्तकला संकुल बड़ा लालपुर, बड़ा लालपुर स्टेडियम और काशी हिन्दू विश्विद्यालय इन सभी स्थानों पर कार्यक्रम से सम्बंधित तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बड़ा लालपुर स्टेडियम में सभी प्रमुख कार्यक्रम होंगे और टीएफसी में सम्मलेन का पहला सत्र और छोटे छोटे आयोजन उसके सभागार में होंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: अफसरों के न पहुंचने से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस का चढ़ा पारा

दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के पहले दिन 21 जनवरी को ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में इस सम्मेलन की शुरुआत यूथ पीबीडी और यूथ उतर प्रदेश प्रवासी भारतीय दिवस के साथ होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के यूथ मामलों के केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मौजूद रहेंगे। इसी दिन शाम को बीएचयू में यूथ संवाद का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चेतन चौहान मौजूद रहेंगे और वो रात के खाने को होस्ट भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां.. कल करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मलेन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उनके साथ मारीशस के प्रधानमंत्री हिज़ेक्सीलेंसी प्राविंद जुगनाथ, राज्यपाल राम नाईक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इस दिन का लंच प्रधानमंत्री होस्ट करेंगे और डिनर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज होस्ट करेंगी। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन के अंतिम दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंचेंगे। कमिश्नर ने बताया कि इस दिन प्रवासी भारतीय सम्मान से उन प्रवासियों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भारत के लिए या प्रवासियों के लिए अपने देश में रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। इसी दिन दोपहर के भोजन को राज्यपाल राम नाईक होस्ट करेंगे।  
 










संबंधित समाचार