वाराणसी: पुलिस ने किया शराब तस्करी का पर्दाफाश, 8 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

डीएन ब्यूरो

वाराणसी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चेंकिंग अभियान के दौरान करीब 8 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की लेकिन इस दौरान आरोपी ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।



वाराणसी: पुलिस क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के नेतृत्व में डाफी स्थित टोल प्लाजा के पास से पुलिस टीम ने आठ लाख की अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी। बरामद शराब कई नामी कंपनियों की है, कुल 4308 शीशी शराब पुलिस द्वारा बरामद की गयी। इस शराब को तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था। 

जानकारी के मुताबिक डाफी टोल प्लाजा पर लंका थाना प्रभारी निरीक्षक, संजीव कुमार और रमाना पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार पांडे एवं धनंजय कुमार राय ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शराब तस्करी के इस मामले का पर्दाफाश किया।

मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने डाफी नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सफेद पिकअप वैन आते दिखाई दी, पुलिस ने शक के आधार पर जब उसे रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पिकअप चेकिंग के दौरान हरियाणा निर्मित शराब की बोतलें पायी गई, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।  










संबंधित समाचार