Road Accident in UP: सीतापुर में खाई में पलटी कार, चाचा-भतीजी की मौत, तीन लोग घायल
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में एक कार के खाई में पलटने से उसमें सवार चाचा-भतीजी की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की रात एक कार के खाई में पलटने से उसमें सवार चाचा-भतीजी की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिसवां सिधौली मार्ग पर अहमदाबाद गांव के पास रात करीब दो बजे यह हादसा उस समय हुआ जब एक मांगलिक कार्यक्रम में टांडा वापस लौट रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित हाेकर खाई में पलट गयी। इस हादसे में अजीत वर्मा और उनकी भतीजी अंशिका वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। (यूनिवार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें