Uttar Pradesh: सपा सांसद आजम खां की बढ़ती जा रही मुश्किलें, जेल बदली की याचिका हुई खारिज
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (SP) सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला के जेल शिफ्टिंग को लेकर दाखिल याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। अब आजम खां और उनके बेटे रामपुर जेल में ही रहेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
रामपुरः रामपुरः जेल बदली को लेकर आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और उनके बेटे द्वारा दायर की गई याचिका को आज कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब आजम खां और उनके बेटे सीतापुर जेल में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल
यह भी पढ़ें |
समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल
वहीं विधायक डॉ. तजीन फात्मा को रामपुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि आजम खांके परिवार पर धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है। इसी मुकदमे को लेकर कोर्ट में शामिल ना होने के कारण तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार रामपुर भेज दिया था। जिसके बाद 27 फरवरी, 2020 की सुबह पांच बजे ही तीनों को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया था।
जेल शिफ्टिंग को लेकर सांसद आजम खां के अधिवक्ता ने अदालत में आपत्ति दायर की थी। अधिवक्ता का कहना था कि सांसद और उनके परिवार को नियम विरुद्ध तरीके से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया है। जिसके बाद अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात